बाइपास स्थित एक पांच सितारा होटल में अपने दोस्त के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में पहुंची थी पीड़िता कोलकाता.
आरजी कर की घटना के खिलाफ राज्यभर में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच यहां मंगलवार को एक गायिका से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. यह घटना मंगलवार रात को बाइपास स्थित एक पांच सितारा होटल में हुई. पीड़िता ने इसकी शिकायत प्रगति मैदान थाने में दर्ज करायी है, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता एक लोकप्रिय टेलीविजन गायन प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट भी रह चुकी है. आरोपियों के नाम अरुण कुमार (60) और रिंकू गुप्ता (43) बताये गये हैं. अरुण प्रवासी भारतीय है, जो इटली में रहता है. उसका एक घर दिल्ली के प्रीतमपुरा थाना क्षेत्र में भी है. रिंकू मध्य कोलकाता के बहूबाजार थाना इलाके का निवासी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को गायिका के एक दोस्त ने होटल में बर्थडे पार्टी रखी थी. वह अपनी बहन और दोस्तों के साथ पार्टी में गयी थी. पीड़िता ने बताया कि पार्टी के दौरान 60 वर्षीय एक व्यक्ति अचानक उसके पास आया और गलत तरीके से छूने लगा. उनके साथ एक युवक भी था. वह भी उसके करीब आने की कोशिश कर रहा था. दोनों न सिर्फ उसके साथ ऐसा गंदा बर्ताव कर रहे थे, बल्कि अपने एक दोस्त की पत्नी के साथ डांस करने के लिए भी मजबूर कर रहे थे.
पीड़िता ने यह भी बताया कि दोनों ने पार्टी में गाना गा रही महिला कलाकार को भी कई बार परेशान किया. बार-बार मना करने के बाद भी जब दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो इसकी जानकारी होटल के सुरक्षाकर्मियों को दी गयी. फिर प्रगति मैदान थाने को सूचना दी गयी.
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने होटल अधिकारियों से घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा, लेकिन उन्होंने नहीं दिया. उधर, खबर मिलने के बाद पुलिस होटल पहुंची और मामले की जांच शुरू की. कुछ देर बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है