एनआरएस ने फ्री वाई-फाई सेवा पर लगाया प्रतिबंध

अब अस्पताल के इंटरनेट का उपयोग कर कोई भी सोशल मीडिया ऐप नहीं खोला जा सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 1:16 AM

कोलकाता. राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मुफ्त वाई-फाई सुविधा है. ऐसे में कई मरीजों की शिकायत है कि इसके चलते डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अपना सारा समय मोबाइल पर बिताते हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल प्रबंधन ने फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं फूड डिलीवरी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में नये इंटरनेट फायरवॉल लगाये जा रहे हैं. अब अस्पताल के इंटरनेट का उपयोग कर कोई भी सोशल मीडिया ऐप नहीं खोला जा सकेगा. फूड डिलीवरी ऐप्स सह कई अन्य साइट्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है. अस्पताल के इंटरनेट का उपयोग केवल प्रशासनिक और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए ही किया जा सकता है. व्हाट्सएप, जीमेल, याहू, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए आवश्यक कुछ ऐप्स और साइट ही खोले जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version