एनटीए अब नहीं लेगी कोई भर्ती परीक्षा : प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को परीक्षा सुधारों को लेकर कहा कि एनटीए अब भर्तियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 1:36 AM

परीक्षा सुधारों को लेकर केंद्र की उच्च-स्तरीय समिति ने कीं कई सिफारिशें

एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को परीक्षा सुधारों को लेकर कहा कि एनटीए अब भर्तियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगी. 2025 से यह केवल उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगी. उन्होंने कहा कि आगामी साल में एनटीए का पुनर्गठन होगा. एनटीए में पुनर्गठन के बाद दस नये पद सृजित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार निकट भविष्य में कंप्यूटर एडप्टिव टेस्ट, तकनीक-संचालित प्रवेश परीक्षाओं की ओर बढ़ने पर विचार कर रही है. इससे परीक्षा प्रणाली में काफी सुधार आयेगा. इससे पहले इसरो के पूर्व प्रमुख आर राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली सात-सदस्यीय समिति की रिपोर्ट मंगलवार को सार्वजनिक की गयी. समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एनटीए को मुख्य रूप से प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करनी चाहिए. प्रधान ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात पर विचार कर रहे हैं कि नीट-यूजी परीक्षा पारंपरिक ‘पेन और पेपर मोड’ में किया जाये या फिर ऑनलाइन मोड में. जो भी सुधार किये जायेंगे, उन्हें 2025 में लागू किया जायेगा.

राधाकृष्णन समिति की सिफारिशें

अभ्यर्थी के बदले किसी अन्य के परीक्षा में बैठने पर अंकुश लगाने के लिए ‘डिजी-यात्रा’ की तर्ज पर ‘डिजी-एक्जाम’ प्रणाली होउम्मीदवार की वास्विक पहचान के लिए आधार और बायोमेट्रिक्स तथा एआइ-आधारित डेटा एनालिटिक्स का व्यापक रूप से किया जाये उपयोग परीक्षा केंद्र आवंटन नीति बनाना, प्रत्येक जिले में सुरक्षित परीक्षा केंद्र, ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल परीक्षा केंद्र बनाने की सिफारिश की गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version