23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुकांत ने की चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी की निंदा

केंद्रीय मंत्री ने विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की

केंद्रीय मंत्री ने विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की कोलकाता. केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की. श्री मजूमदार ने कहा कि चिन्मय प्रभु, जिन्हें श्री चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के नाम से भी जाना जाता है, बांग्लादेश के एक सनातनी हिंदू नेता, इस्कॉन मंदिर के एक भिक्षु और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की आवाज हैं. इसी बीच, मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने नयी दिल्ली में इस्कॉन के संचार निदेशक युधिष्ठिर गोविंदा दास से मुलाकात की. श्री दास के साथ बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि हमने बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा और हिंदू अल्पसंख्यकों की आवाज और एक प्रतिष्ठित हिंदी भिक्षु चिन्मय प्रभु की अवैध गिरफ्तारी सहित अन्य विषयों पर चर्चा की. शांतिपूर्ण आंदाेलन के लिए ढाका पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लेना बेहद चिंताजनक है. श्री मजूमदार ने कहा कि उन्होंने विदेश राज्य मंत्री पवित्र मार्घेरिटा के समक्ष इस मुद्दे को उठाया और आग्रह किया कि इसे उचित स्तर पर उठाया जाये. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. न्याय और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वैश्विक समुदाय को एकजुट होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें