हावड़ा : दुर्गापूजा के बाद बढ़ी डेंगू व मलेरिया के मरीजों की संख्या

शहरी अंचल में अचानक डेंगू-मलेरिया का प्रकोप बढ़ने से हावड़ा नगर निगम की परेशानी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:03 AM

हावड़ा नगर निगम ने बनायी ग्रीन टीम, पथ सभा कर लोगों को करेगा अलर्ट

संवाददाता, हावड़ा

शहरी अंचल में अचानक डेंगू-मलेरिया का प्रकोप बढ़ने से हावड़ा नगर निगम की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि पिछले वर्ष नवंबर में ऐसी स्थिति नहीं थी, लेकिन इस वर्ष इसी अवधि में निगम इलाके में डेंगू-मलेरिया की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. डेंगू और मलेरिया को नियंत्रित करने के लिए निगम की ओर से ग्रीन टीम बनायी गयी है. यह टीम पथ सभा आयोजित कर लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचने के उपाय बतायेगी. दुर्गापूजा के बाद डेंगू-मलेरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने पर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भूमिगत नालों की स्थिति बदतर है. शहर के अधिकतर नाले इसलिए जाम हैं क्योंकि इनमें प्लास्टिक, बोतल सहित कई ठोस पदार्थ फेंके गये हैं. यही कारण है कि नालों का पानी ओवर फ्लो हो जाता है. लोगों से अपील करने के बावजूद स्थिति में खास सुधार नहीं है.

निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि मार्च महीने से डेंगू को रोकने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही थीं. हालांकि सफलता भी हाथ लगी थी. लेकिन अचानक पूजा के बाद डेंगू-मलेरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि ग्रीन टीम बनायी गयी है. यह टीम पथ सभा के साथ-साथ लोगों के घर-घर जाकर उन्हें अलर्ट करेगी. अगर डोर-टू-डोर अभियान में किसी को बुखार होने की खबर मिलती है, तो तुरंत ब्लड टेस्ट कराया जायेगा. ब्लड टेस्ट कराने की सुविधा निगम के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर है. अगर कोई व्यक्ति स्वास्थ्य केंद्र आने की स्थिति में नहीं है, तो स्वास्थ्य केंद्र के पैथोलॉजिस्ट घर जाकर ब्लड का सैंपल लेंगे और रिपोर्ट मोबाइल पर भेज दिया जायेगा. डॉ चक्रवर्ती ने यह भी बताया कि स्कूलों में भी डेंगू को लेकर अभियान चलाने का फैसला लिया गया है.

वहीं, बकुलतला लाइसियम इंग्लिश मीडियम स्कूल के चेयरमैन असित कुमार राय ने बताया कि उन्होंने अपने स्कूल में डेंगू की रोकथाम के लिए विद्यार्थियों के बीच क्लास के माध्यम से अभियान चला रहे हैं. निगम भी इसे रोकने के लिए युद्धस्तर पर काम करे. उल्लेखनीय है इस वर्ष जनवरी से अक्तूबर महीने तक 317 लोगों के सिर्फ डेंगू से पीड़ित होने की खबर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version