हावड़ा में जर्जर इमारतों की संख्या 3,653, नगर निगम की चिंता बढ़ी
मालीपांचघड़ा के घुसुड़ी इलाके के जेएन मुखर्जी रोड में कपड़ा गोदाम की छत का एक हिस्सा टूट कर गिरने से चार श्रमिकों की मौत की घटना के बाद हावड़ा नगर निगम की चिंता बढ़ गयी है.
संवाददाता, हावड़ा मालीपांचघड़ा के घुसुड़ी इलाके के जेएन मुखर्जी रोड में कपड़ा गोदाम की छत का एक हिस्सा टूट कर गिरने से चार श्रमिकों की मौत की घटना के बाद हावड़ा नगर निगम की चिंता बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार, निगम इलाके में जर्जर इमारतों की संख्या 3,653 है. इसमें मकान, गोदाम और दुकान शामिल है. सिर्फ घुसुड़ी इलाके में सैकड़ों गोदाम हैं, जो जर्जर हालत में हैं और इसी गोदाम में श्रमिक काम करते हैं और रात को रहते भी हैं. निगम की ओर से इन इमारतों के मालिक को नोटिस दी गयी है. साथ ही इन इमारतों में नोटिस भी चिपकाई गयी है. बावजूद इसके लोग उसी हालत में वहां रह रहे हैं. मरम्मत कार्य भी नहीं कराया गया है. इस बारे में पूछे जाने पर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि आखिर इसमें निगम की क्या गलती है. निगम सचेत कर सकता है. सावधानी लोगों को बरतनी होगी, लेकिन वे ऐसा नहीं करते हैं. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि कानूनी जटिलताओं के कारण निगम कार्रवाई रुक जाती है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद फिर से इन इमारतों के मालिक को चेतावनी दी जायेगी और मरम्मत कार्य करने के लिए कहा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है