नर्सों का स्वास्थ्य भवन अभियान 19 दिसंबर को

स्वास्थ्य विभाग पहुंचने पर राज्य के स्वास्थ्य सचिव और राज्य स्वास्थ्य सेवा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:39 AM
an image

कोलकाता. सरकारी अस्पतालों की नर्सों के संगठन नर्सेस यूनिटी की ओर से 19 दिसंबर को करुणामयी से स्वास्थ्य विभाग तक रैली निकाली जायेगी. यह जानकारी संगठन की महासचिव भास्वती मुखर्जी ने दी. महानगर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अपराह्न एक बजे से रैली निकलेगी. स्वास्थ्य विभाग पहुंचने पर राज्य के स्वास्थ्य सचिव और राज्य स्वास्थ्य सेवा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि एक ही पद पर कार्य करने वाले दूसरे सरकारी कर्मचारियों की तुलना में नर्सों का वेतन बहुत कम हैं. इस मांग को लेकर पहले भी स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य से मुलाकात हो चुकी है. लेकिन अब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई. हाइकोर्ट से भी आदेश मिला है. सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नॉन मेडिकल अधिकारी सहायक अधीक्षक की तुलना में हमें काफी कम वेतन मिलता है. 10 वर्षों में उनका प्रमोशन कर दिया जाता है, जबकि हमें 30 से 32 वर्ष लग जाता है. उन्होंने बताया कि रैली में आरजी कर की मृत महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की भी मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version