नर्सों ने निकाली रैली, स्पेशल सेक्रेटरी को सौंपा ज्ञापन

सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सों का संगठन नर्सेस यूनिटी की ओर से गुरुवार दोपहर तीन बजे करुणामयी से स्वास्थ्य विभाग तक रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:15 AM

संवाददाता, कोलकाता

सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सों का संगठन नर्सेस यूनिटी की ओर से गुरुवार दोपहर तीन बजे करुणामयी से स्वास्थ्य विभाग तक रैली निकाली गयी. रैली के स्वास्थ्य भवन (स्वास्थ्य विभाग) पहुंचने पर संगठन के सात प्रतिनिधि ज्ञापन सौंपने स्वास्थ्य विभाग में प्रवेश किये. नर्सों ने पूर्व में स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य सेवा निदेशक को ईमेल के जरिए उन्हें ज्ञापन सौंपे जाने की जानकारी दे दी थी, पर स्वास्थ्य विभाग के इन दोनों आला अधिकारियों ने नर्सों से मुलाकात नहीं की. नर्सों को कहा गया कि दोनों अधिकारी जरूरी बैठक कर रहे हैं.

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के एक स्पेशल सेक्रेटरी ने नर्सों का ज्ञापन लिया. यह जानकारी संगठन की महासचिव भास्वती मुखर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि सैलरी स्कैल को बढ़ाने की मांग पर स्वास्थ्य विभाग में ज्ञापन सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि पहले भी हम इस मांग को स्वास्थ्य विभाग के सामने रख चुके हैं, पर विभाग के विशेष सचिव ने उन्हें बताया कि फाइनेंस विभाग के नर्सों के सैलरी स्केल को बढ़ाने से इनकार किया है. इसलिए फिलहाल वेतनमान को नहीं बढ़ाया जा सकता. श्रीमति मुखर्जी ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि दूसरे सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की तुलना में उनका वेतन काफी कम है. इस मांग को लेकर पहले भी स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य से मुलाकात हो चुकी है. लेकिन अब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई. बताया कि सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नॉन मेडिकल अधिकारी सहायक अधीक्षक की तुलना में हमें काफी कम वेतन मिलता है. 10 वर्षों में उनका प्रमोशन कर दिया जाता है, जबकि हमें 30 से 32 वर्ष लग जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version