आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना के तीन महीने बीत जाने के बाद भी डॉक्टर और नागरिक समाज के लोग विरोध प्रदर्शन में जुटे हुए हैं.
रूममेट से विवाद के बाद उठाया घातक कदम रूममेट की शिकायत पर प्रबंधन ने नहीं दिया ध्यान संवाददाता, कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना के तीन महीने बीत जाने के बाद भी डॉक्टर और नागरिक समाज के लोग विरोध प्रदर्शन में जुटे हुए हैं. इस बीच, आरजी कर अस्पताल की ही एक नर्सिंग छात्रा ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. छात्रा को बचा लिया गया है. उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, यह घटना रूममेट (हॉस्टल के कमरे में रहने वाली साथी) से अनबन के कारण हुई है. जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार रात की है. देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जीएनएम नर्सिंग की तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती पुरुलिया की रहने वाली है. छात्रा की चिकित्सा फिलहाल ट्रॉमा केयर सेंटर में चल रही है. बताया जा रहा है कि वह अब खतरे से बाहर है. वहीं, पुलिस के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी घटना की जांच में जुट गया है. छात्रा के रूममेट्स से पूछताछ हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, पीड़िता रात में लाइट जलाकर पढ़ाई करती थी. रूममेट को इस पर आपत्ति थी.इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. छात्रा ने हॉस्टल के वॉर्डन को इसकी जानकारी दी थी. लेकिन, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर छात्रा मानसिक अवसाद में थी. माना जा रहा है कि यह घटना इस वजह से हुई है. इस संबंध में नर्सेस यूनिटी की सचिव भास्वती मुखर्जी ने कहा कि छात्रा द्वारा आत्महत्या की कोशिश करना चिंता का विषय है. छात्रा की शिकायतों पर गौर नहीं किया गया, जो काफी निंदनीय है. इस तरह की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. आरजी कर की घटना के बाद छात्राएं भयभीत हैं. ऐसे में कॉलेज प्रशासन यहां एक बेहतर परिवेश बनाये, ताकि भय का माहौल न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है