ममता के खिलाफ फेसबुक पर डाला आपत्तिजनक पोस्ट, स्काउट-गाइड सचिव के खिलाफ FIR

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स (एचएसजी) की सचिव राखी मित्रा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है. पर्णश्री थाने में उनके खिलाफ यह एफआइआर दर्ज की गयी है. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर सांप्रदायिक पोस्ट किया था, जिसकी वजह से उनके खिलाफ अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी है.

By AmleshNandan Sinha | April 11, 2020 8:25 PM
an image

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स (एचएसजी) की सचिव राखी मित्रा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है. पर्णश्री थाने में उनके खिलाफ यह एफआइआर दर्ज की गयी है. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर सांप्रदायिक पोस्ट किया था, जिसकी वजह से उनके खिलाफ अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी है.

Also Read: बंगाल में लॉकडाउन के उल्लंघन से गृह मंत्रालय नाराज, ममता सरकार से मांगा रिपोर्ट

दरअसल 10 अप्रैल को राखी मित्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया गया था कि वह मिठाई दुकान, पान दुकान, फूल की दुकान खोलने में व्यस्त हैं, जब सरकार कहती है कि बंगाल में कोरोना का बहुत कम असर है तो लगातार केंद्र से 25 हजार करोड़ रुपये क्यों मांग रही है? भगवान ही इस बंगाल को बचाएं. इसके अलावा एक अंग्रेजी अखबार की कटिंग शेयर कर उन्होंने इसपर भी कई तरह की आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग सोशल साइट पर किया था. इसी फेसबुक पोस्ट की वजह से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का फैसला लिया गया.

Exit mobile version