26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेप-मर्डर मामले में भी संदीप घोष अरेस्ट, टाला थाने के ओसी भी हुए गिरफ्तार

दोनों को मामले से जुड़े सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के मामले की जांच के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टाला थाने के प्रभारी (ओसी) अभिजीत मंडल के अलावा मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष को भी गिरफ्तार किया है. दोनों को मामले से जुड़े सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ और भी कई शिकायतें हैं. टाला थाने के प्रभारी के खिलाफ एफआइआर देर से लेने की शिकायतें मिल रही थीं. उन्हें शनिवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां उनके दिये गये बयानों में गड़बड़ी पाये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद सियालदह स्थित बीआर िसंह अस्पताल में उनकी शारीरिक जांच करायी गयी. इधर, आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष को वित्तीय अनियमितता के बाद जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में भी गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले, टाला थाने के प्रभारी को पांच से छह बार सीजीओ कॉम्प्लेक्स बुलाया गया था. उनसे सीबीआइ के जांच अधिकारियों ने पूछताछ की थी. हाल ही में अभिजीत मंडल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब भी उन्हें सीबीआइ ने समन किया था. नोटिस भेजा गया था. उन्हें शनिवार दोपहर भी तलब किया गया था. बयान में विसंगतियां मिलीं. इसके तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जूनियर डॉक्टरों ने जतायी खुशी वहीं, रेप-मर्डर मामले में डॉ संदीप घोष और टाला थाने के ओसी की गिरफ्तारी पर जूनियर डॉक्टरों ने खुशी जतायी है. उन्होंने धरनास्थल पर शंख बजा कर इस कदम का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें