15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा की बाघिन ‘जमुना’ पुरुलिया में देखी गयी

वन विभाग के अनुसार इन दिनों इस बाघिन का स्थान पुरुलिया जिले के बांदवान थाना इलाके के रायका पहाड़ के जंगलों में है.

पुरुलिया/खड़गपुर. ओडिशा के अभ्यारण्य से भटक कर ‘जमुना’ नाम की बाघिन पुरुलिया के बांदवान पहुंच गयी है. गत 15 दिसंबर को ओडिशा के सिमलीपाल रिजर्व फॉरेस्ट से बाघिन झारखंड के घाटशिला होते हुए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम के जंगलों में पहुंच गयी. इसे पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने लगातार प्रयास किया है. लेकिन अब तक वे इस बाघिन को पकड़ नहीं पाये हैं. वन विभाग के अनुसार इन दिनों इस बाघिन का स्थान पुरुलिया जिले के बांदवान थाना इलाके के रायका पहाड़ के जंगलों में है.

पुरुलिया कंसावती दक्षिण वन विभाग के अधिकारी अंजन गुहा ने बताया कि शनिवार रात बाघिन की मौजूदगी की जानकारी पहले बांदावन थाना क्षेत्र के कुमड़ा इलाके में मिली थी. इसके बाद रविवार सुबह इसी थाना क्षेत्र के रायका पहाड़ के जंगलों में बाघिन की मौजूदगी का पता चला. इसे पकड़ने के लिए वन विभाग की 15 सदस्यों की एक विशेष टीम बनायी गयी है. जिसमें ओडिशा सिमलीपाल रिजर्व फॉरेस्ट, सुंदरवन और पुरुलिया वन विभाग के सदस्य एवं अधिकारी शामिल हैं. बाघिन को रेडियो कॉलर लगाया गया है, जिससे उसकी उपस्थिति के स्थान का पता चलता है. इस बीच, गांव वालों को सावधान किया गया है एवं पूरे इलाके में वन विभाग के कर्मचारी पहरा दे रहे हैं. जंगल के बीच दो पिंजरे लगाये गये हैं. जिसमें जानवरों को रखा गया है ताकि बाघिन को फंसाया जा सके.

इसके अलावा वन विभाग के कुछ प्रशिक्षित लोग हैं, जिन्हें इस बाघिन को देखते ही उसे बेहोश करने के लिए परामर्श दिया गया है. पूरी रात जंगल के विभिन्न क्षेत्रों में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहेंगे. इसके लिए कई स्थानों पर बेस कैंप भी बनाये गये हैं. उम्मीद की जा रही है कि जमुना को पकड़ कर उसे ओडिशा के उसके मूल स्थान में भेजा जा सकेगा.

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के सिमलीपाल से भटकने के बाद बाघिन ने कम से कम 50 किलोमीटर की दूरी तय की थी, लेकिन बाघों के लिए ऐसा व्यवहार सामान्य है जो नये क्षेत्र की तलाश में कई किलोमीटर तक भटकते हैं.

राज्य के वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया: संभवतः पड़ोसी राज्यों के वन क्षेत्र बाघिन के लिए गलियारा बन गये हैं और वह एक नये क्षेत्र में जाने का प्रयास कर रही है. हम उसे उसी रास्ते से सिमलीपाल ले जाने के लिए काम कर रहे हैं या अगर वह पकड़ी जाती है तो उसे ओडिशा के बाघ अभ्यारण्य में वापस छोड़ दिया जायेगा.

क्या कहा मुुख्य वन्यजीव वार्डन ने

पश्चिम बंगाल के मुख्य वन्यजीव वार्डन देबल रॉय ने बताया कि महाराष्ट्र से सिमिलिपाल बाघ अभ्यारण्य में लायी गयी तीन वर्षीय बाघिन को ‘रेडियो कॉलर’ (जानवरों की गतिविधियों पर नजर रखने वाला उपकरण) लगाया गया है और फिलहाल वह पुरुलिया जिले के बांदवान इलाके में है. इससे पहले बाघिन पड़ोसी राज्य झारखंड से पश्चिम बंगाल पहुंची थी और झारग्राम तथा पश्चिम मेदिनीपुर जिले में घूमते हुए देखी गयी थी. यह सभी जंगलमहल क्षेत्र के वन क्षेत्र हैं. सिमिलिपाल से एक और बाघिन भटक गयी थी. और उसे तीन पड़ोसी राज्यों के वन्य गलियारे में देखा गया था. राय से जब पूछा गया कि क्या उक्त बाघिन अपने स्थान पर लौट गयी है तो उन्होंने कहा: हमारे पास दो बाघिनों के सिमिलिपाल से भागकर पश्चिम बंगाल के वन क्षेत्र में जाने की कोई सूचना नहीं है.उन्होंने कहा: हमें सिमिलिपाल से निकलकर झारखंड में घुसने और अब हमारे राज्य में घुसने वाली एक बाघिन के बारे में जानकारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें