कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में 42,121 नमूने जांचे गये हैं. उनमें 2,982 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि 56 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. ज्ञात हो कि गुरुवार को 2,997 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, जबकि 53 लोगों की मौत भी हुई थी. इसी के साथ रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. जो अब 80.28 से बढ़ 80.86 फीसदी पर पहुंच चुकी है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. इसके साथ राज्य में कोरोना मरीज की संख्या बढ़ कर 1,53,754 हो चुकी है, जबकि अब तक 3,073 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में फिलहाल 26,349 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,286 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे. उन्हें लेकर अब तक कुल 1,24,332 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं संक्रमण दर 8.83 से घट कर 8.74 फीसदी हो चुकी है.
वहीं पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 427 लोग संक्रमित हुए हैं. उत्तर 24 परगना जिले में एक दिन में 14 लोगों की मौत हुई है व 554 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं महानगर में अब तक 38,815 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,249 लोगों की मौत हो चुकी है.
posted by : sameer oraon