पुरानी दिल्ली-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस बुधवार को हुई रवाना

इस साप्ताहिक ट्रेन के शुरू होने से गोड्डा की स्थानीय जनता को दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 1:27 AM
an image

कोलकाता. बुधवार को 14049/4050 पुरानी दिल्ली-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपनी पहली यात्रा पर निकली. सांसद डॉ निशिकांत दुबे एवं मनोज तिवारी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर डीआरएम, दिल्ली-सुखविंदर सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली कर्नल विक्रम सिंह राणा और दिल्ली मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.ट्रेन की नियमित सेवा सोमवार से शुरू होगी, जो दोपहर तीन बजे दिल्ली से रवाना होगी और मंगलवार को दोपहर 3.45 बजे गोड्डा पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन बुधवार को सुबह 10 बजे गोड्डा से रवाना होगी और गुरुवार को सुबह 9.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस साप्ताहिक ट्रेन के शुरू होने से गोड्डा की स्थानीय जनता को दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version