तीन महीने से वृद्धा को बंद कर रखा था बाथरूम में
बनगांव उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना अंतर्गत चरकतला के सखारीपाड़ा इलाके में शनिवार की रात एक अमानवीय घटना सामने आयी.
पुलिस ने कराया मुक्त पहुंचाया अस्पताल
प्रतिनिधि, बनगांव
उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना अंतर्गत चरकतला के सखारीपाड़ा इलाके में शनिवार की रात एक अमानवीय घटना सामने आयी. यहां एक वृद्धा को तीन माह से बाथरूम में बंद करके रखा गया था. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध महिला को मुक्त करा अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता की पहचान शंकरी देवी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, शंकरी दे अपनी चचेरी बहन इला दे के साथ रह रही थीं. वृद्धा की तबीयत खराब होने पर उसे एक परित्यक्त बाथरूम में रख दिया गया. वहीं खाना-पीना दिया जाता था. हालांकि इला दे और उसके परिजनों ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. उनका कहना है कि शंकरी अपनी इच्छा से बाथरूम में रहती थी. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वृद्धा के स्वस्थ होने पर उसका बयान लिया जायेगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है