मार्शल हाउस की इमारत से गिरकर वृद्ध की मौत

मध्य कोलकाता के एनएस रोड पर स्थित आठ मंजिली मार्शल हाउस से गिरकर 66 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 2:02 AM
an image

कोलकाता. मध्य कोलकाता के एनएस रोड पर स्थित आठ मंजिली मार्शल हाउस से गिरकर 66 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर 1.10 बजे के करीब की है. मृतक का नाम किशोर कुमार डागा बताया गया है. वह लेक टाउन इलाके के श्री भूमि के रहनेवाले थे. मार्शल हाउस के पास एक इमारत में वह काम करते थे. खबर पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि दोपहर 1.10 बजे के करीब अचानक जोरदार आवाज आने के बाद उन्होंने पास जाकर देखा. इस दौरान उनकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी. उंचाई से गिरने से उनका दोनों पैर कमर की तरफ मुड़ गया था. पास में हीं उनका बेल्ट पड़ा था एवं आसपास खून बिखरा पड़ा था. तुरंत हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version