कोलकाता. महानगर के बेलियाघाटा थाना क्षेत्र में स्थित तीन मंजिला मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में आग लगने से वहां अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग सोमवार रात को लगी थी. खबर पाकर दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे. इधर, बेलियाघाटा थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और इमारत में रहनेवाले अन्य लोगों को वहां से सुरक्षित स्थान पर ले गये. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे ही थे, इसी बीच पता चला कि कमरे में एक वृद्ध महिला जो कि पैरालाइसिस से ग्रसित है, वह भीतर फंसी हुई है. इसके बाद दमकलकर्मी जब तक आग बुझाने के बीच कमरे के भीतर किसी तरह पहुंचे, तो वृद्धा को झुलसे हालत में पाया. कहा जा रहा है कि उसी कमरे में एक पालतू कुत्ता भी मृत मिला. वृद्धा को स्थानीय एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. अनुमान लगाया जा रहा है कि मोमबत्ती से कमरे में आग लगी होगी.
वृद्धा पैरालाइसिस की शिकार होने के कारण वह मदद के लिए किसी को बुला नहीं सकी. पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक विभाग की टीम को वहां भेजकर जांच करायी जायेगी, जिससे यह पता चल सके कि आग कमरे में आखिरकार कैसे लगी.
इधर, इस अग्निकांड में कमरे को भारी नुकसान पहुंचा है. इस घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है