गरफा : आधी रात लगी आग में झुलसने से वृद्धा की मौत

घटना कालीतला मेन रोड में रविवार देर रात एक बजे के करीब हुई. झुलसी वृद्धा का नाम बेबी मंडल (65) बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:12 AM

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के गरफा इलाके में आधी रात को भयावह आग लग गयी. इसमें एक वृद्धा की झुलस कर मौत हो गयी. घटना कालीतला मेन रोड में रविवार देर रात एक बजे के करीब हुई. झुलसी वृद्धा का नाम बेबी मंडल (65) बताया गया है. घटना के समय कमरे में वह सोयी थीं. खबर पाकर दमकल की तीन गाड़ियां वहां पहुंचीं और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसके बाद दमकलकर्मी जब कमरे के भीतर घुसे तो वृद्धा को आग में झुलसी हालत में पाया. नजदीकी एमआर बांगुर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत करार दिया. खबर पाकर गरफा थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और स्थिति की जांच में जुट गयी. रविवार रात करीब एक बजे गरफा इलाके के कालीतला मेन रोड में स्थित एक घर के कमरे के भीतर से आग की लपटों को बाहर निकलते देखा गया. सर्दी की रात में इलाके के सभी लोग सो रहे थे. आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत फैल गयी. बेबी मंडल घर में अकेली रहती थीं. आग लगने के बाद भी भीतर से किसी की आवाज नहीं आने पर लोगों को संदेह हुआ. स्थानीय लोगों ने वृद्धा को बचाने की कोशिश करने के साथ दमकल व पुलिस को इसकी खबर दी, लेकिन जबतक पुलिस व दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के बाद कमरे के भीतर दाखिल होते तब तक बेबी मंडल आग में बुरी तरह झुलस चुकी थीं. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version