पुलिस की तत्परता से अपने परिवार से मिली वृद्ध महिला
वृद्ध महिला का खुकू पंडित (75) बताया गया है.
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत नागेर बाजार थाने की पुलिस की तत्परता से लापता एक वृद्ध महिला अपने परिवार वालों से मिल पायी. वृद्ध महिला का खुकू पंडित (75) बताया गया है. वह बीनपुर थाना क्षेत्र जिला झाड़ग्राम के रहने वाली हैं. उन्हें मंगलवार देर रात वृद्ध महिला नागेर बाजार थाना अंतर्गत मधुगढ़ बटतला में बैठी थी और वह अपने ठिकाने के बारे में कुछ नहीं बता पा रही थी, उसने केवल अपना नाम बताया. वह बोलने में असमर्थ थी. वह महिला मानसिक रोग से पीड़ित है. इसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने लाकर उनके बारे में जानकारी ली. उनके बारे में पता लगाया और फिर उनके परिवार वालों का पता लगाया. फिर बीनपुर थाने की पुलिस से संपर्क कर उनके परिवार वालों को सूचित किया गया. फिर परिवार वालों को थाने बुलाकर सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उन्हें सौंपा गया. अपने परिवार से मिलकर महिला काफी खुश हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है