कोर्ट परिसर में संजय को लाते ही लगे ‘फांसी दो’ के नारे
आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में गिरफ्तार पूर्व सिविक वॉलंटियर संजय राय को सियालदह कोर्ट ने दोषी करार दिया गया.
आरजी कर कांड. लोगों का दावा : मामले में आरोपी संजय राय के अलावा अन्य लोग भी शामिल, उन्हें भी पकड़ा जाये
संवाददाता, कोलकाताआरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में गिरफ्तार पूर्व सिविक वॉलंटियर संजय राय को सियालदह कोर्ट ने दोषी करार दिया गया. फैसले के पहले ही शनिवार की सुबह सियालदह कोर्ट के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. जैसे ही संजय को अदालत परिसर में लाया गया, लोगों का एक वर्ग ‘फांसी दो’ के नारे लगाने लगा. उनमें से कुछ लोगों ने दावा किया कि मामले में संजय के अलावा भी अन्य लोग शामिल हैं. उन्हें भी पकड़ा जाये. साथ ही उन्होंने ‘न्याय दो’ के भी नारे लगाये. अदालत के भीतर भी रही हलचल :शनिवार सुबह तक, आमतौर पर अस्त-व्यस्त रहने वाले अदालत परिसर में शांतिपूर्ण, लेकिन हलचल का माहौल नजर आया. आरजी कर के मामले में आने वाले फैसले को लेकर अदालत परिसर में भी चर्चा हो रही थी. एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा : यह सिर्फ एक मामला नहीं है. यह हमारे देश में न्याय के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. एक स्थानीय शख्स ने पूछा : क्या उसे (संजय राय) अधिकतम सजा मिलेगी? केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) संजय राय के लिए कठोरतम सजा की मांग पहले ही कर चुकी है. हालांकि मृत चिकित्सक के माता-पिता ने कहा : अकेले एक शख्स ऐसा नहीं कर सकता. हम पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए व्यापक जांच की मांग करते हैं.सियालदह कोर्ट व आसपास सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
उक्त मामले के फैसले के मद्देनजर इस दिन सुबह से ही सियालदह कोर्ट व उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. सूत्रों के अनुसार, अदालत परिसर में करीब 200 पुलिसकर्मियों की तैनाती रही. सुरक्षा का नेतृत्व पुलिस के दो उपायुक्त पद के अधिकारियों ने किया. उनके अलावा अदालत परिसर में पुलिस के तीन सहायक आयुक्त. आठ इंस्पेक्टर, 15 सब-इंस्पेक्टर, 20 अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर के अलावा 55 महिला पुलिसकर्मियों व 80 कांस्टेबलों की तैनाती रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है