19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडित जसराज के निधन पर उनके शिष्य सुमन घोष ने जताया दुख, कहा- मैनें अपना अभिभावक खो दिया

शास्त्रीय गायक पंडित सुमन घोष ने पंडित जसराज के निधन पर शोक जताया है उन्होंने कहा है कि मैंने अपना अभिभावक खो दिया

कोलकाता : संगीत मार्तंड पंडित जसराज का निधन वकाई ‘संगीत के सूरज’ का अस्त होना है. पंडित जसराज के शिष्य प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित सुमन घोष ने अमेरिका से दु:ख जताते हुए कहा यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है. मैंने अपना अभिभावक खो दिया है. मैने अपना गुरु खो दिया है, लेकिन गुरू का ज्ञान मेरे रग-रग में बसा है. आज समग्र भारतीय संगीत के जितने चाहने वाले हैं. उन्हें लग रहा है कि जैसे अंधेरा छा गया हो. बड़े कलाकार होना ही मुश्किल काम है,

लेकिन पिछले पांच-छह दशक तक बने रहना और भी मुश्किल है. उन्होंने दुनिया को संगीत से भर दिया है. यह बड़ी बात है. साथ ही में वह अगणित श्रोता तैयार करके गए हैं. भारतीय शास्त्रीय संगीत की अगली पीढ़ी के लिए तैयार करने का काम शुरू हुआ है. उनके वह जनक रहे हैं. खास कर गायन में वह अद्भुत दिग्गज कलाकार थे. इसमें कोई शक नहीं है.

गायन में ऐसे कलाकार को मैंने नहीं देखा है. जहां तक मेरी अपनी बात है. आज से 20 साल पहले मेरे गुरु संगीत मार्तंड पंडित जसराज ने हाथ पकड़ कर सात समुद्र पार इस देश (अमेरिका) में ले लाए थे. उसके बाद उन्होंने यहां बसा दिया. आज 20 साल के बाद वह शरीर छोड़ कर गये हैं. इसी देश की धरती पर. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि उनके पार्थिव शरीर को लेकर मातृभूमि जा रहा हूं.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें