बनगांव : टैब घोटाले में इस्लामपुर से एक आरोपी गिरफ्तार किया गया
टैब घोटाले में बनगांव थाने की पुलिस ने उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर से मोहम्मद बहाउद्दीन (19) नामक एक आरोपी को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया.
बनगांव. टैब घोटाले में बनगांव थाने की पुलिस ने उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर से मोहम्मद बहाउद्दीन (19) नामक एक आरोपी को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया. गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
बनगांव पुलिस जिला के अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया है कि गत नौ नवंबर को बनगांव के दो स्कूलों ने शिकायत की थी कि कुछ छात्रों के टैब की राशि नहीं आयी है. जांच के बाद इस्लामपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया. बनगांव थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के कवि केशवलाल हाइस्कूल के 22 छात्रों का पैसा खाते में नहीं आया है, बल्कि दूसरे के खाते में गया है. जांच में अधिकारियों को पता चला कि दूसरे एक अकाउंट में सारे पैसे गये है. पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि उत्तर दिनाजपुर के एक युवक के खाते में पैसा गया है, जो पैसा जाते ही तुरंत ही खाते से पैसे निकाल भी लिया है. इसके बाद बनगांव थाने की एक पुलिस टीम बुधवार रात वहां अभियान चलाकर मोहम्मद बहाउद्दीन को दबोचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है