कांथी में युवक की हत्या एक की हुई गिरफ्तारी
कांथी थाना क्षेत्र के खड़गचंडी श्मशान घाट के पास स्थित एक क्लब में चल रहे कार्यक्रम के दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी.
हल्दिया. कांथी थाना क्षेत्र के खड़गचंडी श्मशान घाट के पास स्थित एक क्लब में चल रहे कार्यक्रम के दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना रविवार की देर रात की है. मृतक की शिनाख्त अजगर मल्लिक (25) के रूप में हुई. उसे अस्पताल ले जाने पर उसे मृत करार दिया गया. घटना के आरोप में पुलिस ने सौरभ दास नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर इलाके के लोगों ने प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान युवकों के दो गुटों में झड़प हो गयी थी. इस दौरान अजगर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है