एटीएम में टेप लगाकर निकाल रहे थे पैसे, एक गिरफ्तार

टीटागढ़ के बीटी रोड स्थित एक एटीएम में टेप लगाकर पैसे निकालने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 1:25 AM

प्रतिनिधि, टीटागढ़ टीटागढ़ के बीटी रोड स्थित एक एटीएम में टेप लगाकर पैसे निकालने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मनोज कुमार नोनिया (30) है. वह मूल रूप से धनबाद का निवासी है. जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से एक राष्ट्रीयकृत बैंक की उक्त एटीएम से पैसे निकालने गये ग्राहकों को रुपये नहीं मिलते थे, लेकिन उनके खाते से निकासी का मैसेज मोबाइल में आ जाता था. बैंक में ऐसी कई शिकायतें आ रही थीं. बैंक अधिकारी ने भी जांच कि तो पाया कि उक्त एटीएम से रुपये निकाले गये हैं. लेकिन ग्राहक को कैसे नहीं मिले? इसके बाद बैंक की ओर से उक्त एटीएम पर निगरानी शुरू कर दी गयी. सोमवार को एक युवक एटीएम में आया. निकासी की सारी प्रक्रिया पूरी कि लेकिन रुपये नहीं निकले. उसके अकाउंट से निकासी का मैसेज आ गया. वह काफी देर तक परेशान रहा. कुछ देर बाद दो युवक एटीएम केंद्र में घुसे और मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने लगे. शक होने पर सुरक्षाकर्मी को अंदर गया, तो देखा कि एटीएम में पैसे निकासी की जगह पर टेप लगा है. उसे हटाकर ही दोनों युवक पैसे निकाल रहे हैं. इसके बाद एक युवक को पकड़ा लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किये गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version