हावड़ा से 92 हजार के जाली नोटों के साथ एक गिरफ्तार
वेस्ट बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा स्टेशन से जाली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है
हावड़ा. वेस्ट बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा स्टेशन से जाली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 92,000 के जाली नोट बरामद किये गये हैं. सभी नोट 500 रुपये के हैं. आरोपी का नाम मुन्ना है. वह मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह जाली नोट मालदा से लेकर हावड़ा स्टेशन पहुंचा था. उसने नोटों को एक पॉलीथिन बैग में छिपा रखा था. टास्क फोर्स ने आरोपी को हावड़ा जीआरपी के हवाले कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है