हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ एक गिरफ्तार
आरोपी सेंजू शेख के घर पर छापेमारी की गयी. उसका घर अवैध हथियार बनाने वाले उपकरणों से भरा हुआ था.
कल्याणी. नदिया जिले के नवद्वीप थाना क्षेत्र में देसी हथियार बनाने के अवैध कारखाने का पर्दाफाश हुआ है. इस मौके से देसी पिस्तौल बनाने के उपकरण के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना नदिया जिला नवद्वीप थाना क्षेत्र के माधेरचर इलाके की है. मघेरचर के मैसूरा इलाके का आरोपी सेंजू शेख लंबे समय से घरेलू पिस्तौल बनाने के काम में लगा हुआ था. नदिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तम घोष (ग्रामीण) ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शनिवार की सुबह नवद्वीप थाने की पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी. आरोपी सेंजू शेख के घर पर छापेमारी की गयी. उसका घर अवैध हथियार बनाने वाले उपकरणों से भरा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है