गंगारामपुर में बीएसएफ के जवानों पर हमला जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी हुआ जख्मी
एक बार फिर बांग्लादेश की ओर से अपराधियों व बदमाशों के दल ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर हमला किया.
बीएसएफ ने बीजीबी को घुसपैठ रोकने के लिए कहा
संवाददाता, कोलकाता.
एक बार फिर बांग्लादेश की ओर से अपराधियों व बदमाशों के दल ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर हमला किया. हालांकि. बीएसएफ की कार्रवाई में वे खदेड़ दिये गये. एक बांग्लादेशी हमलावर घायल हो गया. घायल बांग्लादेशी की पहचान मोहम्मद अलाउद्दीन (22) के रूप में हुई है. वह बांग्लादेश के हरिपुर थाना क्षेत्र के कथलडांगी गांव का निवासी है. हमले की घटना दक्षिण दिनाजपुर के मल्लिकपुर इलाके में हुई.
बीएसएफ ने घायल बांग्लादेशी बदमाश को इलाज के लिए गंगारामपुर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत में सुधार होने पर उसे गंगारामपुर पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया. बीएसएफ ने बीजीबी अधिकारियों को फ्लैग मीटिंग के माध्यम से घटना के बारे में सूचित किया. साथ ही बीएसएफ की ओर से बीजीबी से कहा गया है कि वे अपने नागरिकों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है