Loading election data...

एक करोड़ रोहिंग्याओं ने की है बंगाल में घुसपैठ

करीब एक करोड़ रोहिंग्या लोगों ने पश्चिम बंगाल में घुसपैठ की और राज्य की जनसंख्या में बड़े पैमाने पर बदलाव किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:36 AM

बोले शुभेंदु अधिकारी प्रतिनिधि, हल्दिया करीब एक करोड़ रोहिंग्या लोगों ने पश्चिम बंगाल में घुसपैठ की और राज्य की जनसंख्या में बड़े पैमाने पर बदलाव किया है. ऐसा दावा राज्य के विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने किया. रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने यह बात कही. उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे का आम चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. राज्य में छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी पर तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कुछ उदाहरण देते हुए दावा किया कि उपचुनाव का असर आम चुनाव पर नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा : जिन छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था, उनमें से हम (भाजपा) नैहाटी, मदारीहाट, तालडांगरा, मेदिनीपुर सीटों को वर्ष 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे. हम हाड़ोवा और सिताई सीटों पर संभवत: जीत हासिल नहीं कर सकते, क्योंकि सिताई में अल्पसंख्यक वोटरों की संख्या करीब 40 प्रतिशत और हाड़ोवा में लगभग 80 प्रतिशत है. मैं भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, लगभग एक करोड़ रोहिंग्या ने पश्चिम बंगाल में अवैध प्रवेश किया है और राज्य की जनसंख्या में बड़े पैमाने पर बदलाव लाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version