Loading election data...

‘डाना’ से एक की मौत, कोलकाता व कई जिलों में भारी बारिश

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के कारण राज्य में एक शख्स की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 12:57 AM

चक्रवात के बाद नुकसान का जायजा लेने के लिए सीएम ने की नबान्न में उच्चस्तरीय बैठक

सरकार अब भी हाइ अलर्ट पर

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के कारण राज्य में एक शख्स की मौत हुई है. हालांकि, प्रशासन ने पहले ही निचले क्षेत्रों से 2.16 लाख लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था. सरकार अब भी हाइ अलर्ट पर है. चक्रवात के प्रभाव पर नजर रखने के लिए सीएम गुरुवार को सारी रात राज्य सचिवालय में ही रहीं. शुक्रवार को उन्होंने चक्रवात के प्रभाव की समीक्षा के लिए राज्य सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें मुख्य सचिव मनोज पंत, राज्य गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती, डीजीपी राजीव कुमार और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं, जिलों के डीएम, एसपी व अन्य विभागीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए. ममता बनर्जी ने स्थिति पर नजर रखने के लिए राज्य सचिवालय में रात बिताने के बाद, अधिकारियों को निर्देश दिया कि चक्रवात प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचने की व्यवस्था की जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि चक्रवात डाना से राज्य के दो तटीय जिलों पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, इसलिए इन दोनों जिलों में आपातकालीन प्रशासनिक गतिविधियां जारी रहेंगी. जब तक संकट पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता और मौसम की स्थिति नहीं सुधर जाती, तब तक राहत शिविर चलते रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो दिनों में राष्ट्रीय आपदा राहत बल और राज्य आपदा राहत बल की टीमें सबसे अधिक प्रभावित स्थानों पर तैनात रहेंगी.

कमजोर पड़ा ‘डाना¹, सात राज्यों में बारिश, ट्रेन और विमान सेवाएं शुरू

चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के ओडिशा के तट पर पहुंचने की प्रक्रिया गुरुवार की रात 12 बज कर पांच मिनट से शुरू होकर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ घंटे पूरी हो गयी. ‘दाना’ ओडिशा के धामरा और भीतरकनिका के बीच समुद्र तट से टकराया. इसके बाद 110 किमी प्रति घंटे की हवा के साथ आया यह चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया. हालात सामान्य होने के बाद शुक्रवार सुबह से कोलकाता और भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर परिचालन बहाल कर दिया गया. ‘डाना’ का असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में भी पड़ा है. इन सभी राज्यों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. ओडिशा के एक आश्रय स्थल में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी.

1600 बच्चों ने लिया जन्म, नाम पड़ा ‘डाना’

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने बताया कि इस दौरान 4,431 गर्भवती महिलाओं को नजदीकी स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में पहुंचाया गया था, जहां 1,600 बच्चों का जन्म हुआ. सभी नवजातों का स्वास्थ्य अच्छा है और उनकी माताएं भी ठीक हैं. कई माताओं ने अपने शिशुओं का नाम ‘डाना’ रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version