नदिया : दो वाहनों की टक्कर में एक की मौत, चार घायल

नदिया जिले के शांतिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर दो वाहनों के बीच हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 1:32 AM

शांतिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर हुआ हादसा

कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर दो वाहनों के बीच हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात शिमुराली चंदुरिया इलाके से कई लोग शव का अंतिम संस्कार करने नवद्वीप गये थे.

वहां से एक वाहन पर सवार होकर घर लौट रहे थे. कुछ देर के लिए उनका वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर रुका था. इसी दौरान बांस लदी एक लॉरी ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. इससे वाहन में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान गोपाल सिकदर (34) के रूप में हुई है. घायलों को पहले शांतिपुर टेस्ट जनरल अस्पताल ले जाया गया. वहां से डॉक्टरों ने उन्हें कल्याणी जेएनएम अस्पताल रेफर कर दिया. उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची शांतिपुर थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर दिया. घटना के बाद लॉरी चालक व खलासी फरार हो गये. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version