हुगली. आरामबाग के पुरानी बाजार इलाके में मंगलवार रात शराब पीने के दौरान तीन युवकों में हुई झड़प में एक जान चली गयी और दो घायल हो गये. मृतक का नाम देवाशीष बताया गया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, आठ अक्तूबर की रात हेमंत पाल, अचिंत्य प्रथी और सयान चक्रवर्ती शराब पी रहे थे. तभी उनके बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर बहस हो गयी. हेमंत और अचिंत्य, सयान को भला-बुरा कहने लगे. इसी दौरान सयान के मामा विश्वजीत मौके पर पहुंचे और अपने भांजे के पक्ष में बोलने लगे. इसके बाद ही मारपीट शुरू हो गयी. बताया गया है कि हेमंत और अचिंत ने देवाशीष को घूंसा मारा, जिससे वह गिर पड़े और बेहोश हो गये. उन्हें तुरंत आरामबाग मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने हेमंत और अचिंत्य को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है