12 से ग्रीन लाइन-2 में पीक आवर्स में एक घंटे की वृद्धि
पीक आवर्स की अवधि में एक घंटे की अवधि बढ़ाने की घोषणा की गयी है.
कोलकाता. भारी भीड़ के कारण ग्रीन लाइन-2 (हावड़ा मैदान से एस्प्लानेड मेट्रो स्टेशन तक) में पीक आवर्स की अवधि में एक घंटे की अवधि बढ़ाने की घोषणा की गयी है. 12 सितंबर से नयी सेवा शुरू हो जायेगी. नयी सेवा के अनुसार अब पीक आवर्स सुबह नौ बजे से 11 बजे को एक घंटे बढ़ाकर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है. इसके साथ ही शाम 5.00 बजे से रात 8.00 बजे को एक घंटे बढ़ा कर शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक करने का फैसला किया है. मेट्रो ने बताया कि पीक आवर्स के दौरान नयी व्यवस्था अस्थायी तौर पर लागू होगी. हालांकि नयी व्यवस्था के बाद भी पीक आवर्स के दौरान हमेशा की तरह 12 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी और गैर-पीक आवर्स के दौरान सेवाएं 20 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है