कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सुश्री बनर्जी ने विधेयक को असंवैधानिक और संघीय व्यवस्था के विरुद्ध बताया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ के माध्यम से कहा कि केंद्र सरकार ने विपक्ष की ओर से उठायी गयी हर जायज चिंता को नजरअंदाज किया है. सुश्री बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट में कहा: केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से असंवैधानिक और संघीय व्यवस्था के विरुद्ध एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक को पारित कर दिया है, जिसमें विशेषज्ञों और विपक्षी नेताओं की ओर से उठायी गयी हर जायज चिंता को नजरअंदाज किया गया है. यह कोई सोच-समझकर किया गया सुधार नहीं है. यह भारत के लोकतंत्र और संघीय ढांचे को कमजोर करने के लिए तानाशाही थोपना है. हमारे सांसद इस क्रूर कानून का पुरजोर विरोध करेंगे. बंगाल दिल्ली की तानाशाही सनक के आगे नहीं झुकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है