दत्तपुकुर : डंपर के धक्के से एक व्यक्ति की मौत, हंगामा
दत्तपुकुर थाना के नीलगंज रोड इलाके में मंगलवार सुबह डंपर के धक्के से स्कूटी से जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, बारासात.
दत्तपुकुर थाना के नीलगंज रोड इलाके में मंगलवार सुबह डंपर के धक्के से स्कूटी से जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची दत्तपुकुर थाने की पुलिस ने अवरोध हटाया. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम राणा है. वह स्कूटी से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी.
डंपर के चक्के के नीचे आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोप लगाया है कि नीलगंज रोड पर एक नंबर रेल गेट के पास इलाके में ही सड़क के दोनों किनारे अवैध तरीके से सड़क पर कब्जा कर ऑटो से लेकर टोटो पार्क किया जाता है. पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इधर, घटना के बाद दत्तपुकुर थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत वहां से टोटो-ऑटो को हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है