कोलकाता. न्यू टाउन थानांतर्गत यात्रागाछी में आरआर साइड में बजरा से खाल (नहर) पार करते समय एक व्यक्ति अचानक गिरकर डूब गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी. गोताखोरों की मदद से तलाशी जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक वह व्यक्ति उक्त इलाके में आरआर साइड में खाल को बजरा के जरिये पार कर रहा था, तभी अचानक वह व्यक्ति बजरा से खाल में गिर गया. खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. काफी तलाशी के बाद भी पता नहीं चलने पर सोमवार सुबह से गोताखोरों को लगाया गया. लेकिन उसका अभी भी पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति के बारे में भी पता नहीं चल पाया है कि आखिर वह कौन है, कहां जा रहा था. पुलिस डूबे व्यक्ति के बारे में पता लगा रही है और उसकी तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है