स्टॉलों पर अब ड्रैगन फ्रूट भी मिलेंगे कोलकाता. कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि सुफल बांग्ला स्टॉल पर आलू और प्याज कम कीमत पर उपलब्ध हैं. कोलकाता के स्टॉल पर आलू 26 रुपये और प्याज 48 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. जबकि जिलों के स्टॉलों पर आलू 25 रुपये प्रति किलो की दर से बेची जा रही है. मंत्री ने बताया कि बंगाल में प्याज की खेती नहीं होती है. इसके लिए हम नासिक पर निर्भर हैं. साल के अंत में राज्य में प्याज का स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है. सरकार कालाबाजारियों पर नजर रख रही है. पिछले कुछ दिनों में प्याज की कीमतों में गिरावट आयी है. फिलहाल बाजार में प्याज 50 से 55 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. नयी फसल आते ही प्याज की कीमत और कम होगी. मंत्री ने बताया कि सुफल बांग्ला के 81 स्टॉल स्थायी एवं 443 अस्थायी हैं. दुर्गा पूजा के दौरान 106 विशेष सुफल बांग्ला स्टॉल खोले गये थे, जो अब भी चालू हैं. कोलकाता में 16 स्थायी और 243 अस्थायी स्टॉल हैं. कृषि मंत्री ने बताया कि सुफल बांग्ला स्टॉल पर ताजी सब्जियों के साथ-साथ फल भी बेचे जा रहे हैं. अब ड्रैगन फ्रूट भी यहां मिलेंगे. क्योंकि हुगली एवं मालदा जिले में भी इसकी खेती हो रही है. इसलिए अब सुफल बांग्ला स्टॉलों पर भी यह फल बेचने की योजना बनायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है