पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6650 रुपये भी किये गये जब्त
संवाददाता, कोलकाताबंद कमरे में ऑनलाइन लॉटरी का अवैध धंधा चलाने के आरोप में गरियाहाट थाने की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.उनके नाम पिंटू दास एवं मोहम्मद शब्बीर हैं. इन्हें गरियाहाट थाना क्षेत्र के बोंडेल गेट रोड में स्थित एक मकान से दबोचा गया. पिंटू तिलजला इलाके के मस्जिद बाड़ी लेन एवं मोहम्मद शब्बीर, करीम हुसैन रोड का रहनेवाला है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि गरियाहाट इलाके में एक मकान में कमरे में ऑनलाइन लॉटरी का धंधा चल रहा है.जानकारी पाकर गरियाहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वहां छापामारी कर अवैध तरीके से प्ले स्मार्ट नामक ऑनलाइन लॉटरी खिलवाने के आरोप में दो को गिरफ्तार कर लिया. मौके से एक पीसी भी जब्त किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है