कोलकाता : कोलकाता में वाहन चलाने के दौरान समय-समय पर ट्रैफिक सिग्नल का उलंघन करने के कारण ट्रैफिक फाइन के बोझ तले दबे लोगों को लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से विशेष छूट दी गयी है. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत 25 फरवरी तक वाहनों पर लगे जुर्माने का सिर्फ 50 प्रतिशत रकम चुकाकर वे सभी जुर्माने से छुटकारा पा सकते हैं. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से फिर से यह सुविधा आम लोगों को दी गयी है.
लालबाजार में कोलकाता पुलिस के ज्वायंट सीपी (ट्रैफिक) संतोष पांडेय ने बताया कि 25 फरवरी तक किसी भी वाहन पर जितना भी जुर्माना चार्ज किया गया है, उस राशि का 50 प्रतिशत चुकाने पर ही वाहन के मालिक पूरे जुर्माने के बोझ से मुक्त हो जायेंगे. आम लोग एक से 31 मार्च तक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
श्री पांडेय ने बताया कि लोग इस ऑफर का लाभ कोलकाता पुलिस के सभी ट्रैफिक गार्ड में पा सकेंगे. वहां जाकर जुर्माने की रकम का 50 प्रतिशत जमा करने का उन्हें अवसर मिलेगा. लोगों की सुविधा के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कियॉस्क लगाने का भी फैसला लिया गया है.