अंतिम फैसला मैं ही लूंगी : ममता
उन्होंने कहा कि यह देखें कि कोई भी शख्स सरकार की विकासात्मक परियोजनाओं से वंचित न रहे.
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विधानसभा में पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी भी थे. वहीं, बैठक में ममता ने 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर पार्टी में अनुशासन पर जोर दिया. तृणमूल विधायकों से कहा कि वे जनसंपर्क पर अधिक जोर दें. उन्होंने कहा कि यह देखें कि कोई भी शख्स सरकार की विकासात्मक परियोजनाओं से वंचित न रहे. पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए ममता ने कहा : कोई भी सार्वजनिक टिप्पणी न करें, जिससे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़े. उन्होंने विधायकों से किसी भी संवेदनशील विषय पर मुंह न खोलने का भी निर्देश दिया. सोमवार को विधानसभा के नौशाद अली कक्ष में दोपहर एक बजे से तृणमूल काउंसिल की बैठक हुई. विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आदेश : ममता ने विधायकों से कहा : अभी से 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दें. लोगों के घर जायें. साथ उन्होंने तृणमूल विधायक नारायण गोस्वामी को अपने क्षेत्र में ही रहने का निर्देश दिया हैसिद्दिकुल्ला चौधरी को हिदायत : इस बैठक में ममता बनर्जी ने राज्य के पुस्तकालय मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी को भी चेतावानी दी. तृणमूल सुप्रीमो ने कहा : आप सही नहीं कह रहे हैं. सीएम ने उन्हें अनुशासित रहने का निर्देश दिया. ममता ने कहा : मैं जिलास्तर पर छात्र-युवा संगठन के मुद्दे को देखूंगी. कुछ मंत्री, विधायक गलत टिप्पणी कर रहे हैं.
लगातार तीन दिन विधानसभा नहीं पहुंचने वाले विधायकों को किया जायेगा शोकॉज
वहीं विधायकों की विधानसभा में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पंजीकरण की भी व्यवस्था की गयी है. लेकिन अभी भी देखा जा रहा है कि कुछ विधायक समय पर विधानसभा नहीं आ रहे हैं. कोई जरूरी काम न होने पर भी वे विधानसभा नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ने विधायकों को निर्देश दिया है कि अगर वे लगातार तीन दिन तक समय पर विधानसभा नहीं आयेंगे, तो चौथे दिन ऐसे विधायक से शोकॉज किया जायेगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी मुद्दे पर पार्टी के विधायक मनमर्जी तरीके से अपना मुंह खोल रहे हैं. उन्हें ऐसे विधायकों को अनुशासन का पालन करने का निर्देश दिया है.घर-घर जाकर लोगों से मिलने का निर्देश
वहीं, जनसंपर्क बढ़ाने के लिए ममता ने सभी नये विधायकों को घर-घर जाकर माथा टेकने का आदेश दिया. उन्होंने विधायकों को यह भी कहा कि किसी भी मुद्दे पर ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी शब्द का प्रयोग न करें जिससे पार्टी या सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़े. हालांकि, नये विधायकों पर नजर रखने के लिए के लिए मंत्री अरूप विश्वास को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं, एक नया वाट्सएप ग्रुप बनाया जाने का निर्देश ममता ने दिया है. इस वाट्सएप ग्रुप के जरिये विधायकों के कामकाज पर नजर रखी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है