संवाददाता, कोलकाता
भारत सरकार द्वारा अगस्त 2024 के दौरान खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू) को फिर लागू किया गया है. अगली ई-नीलामी 21 अगस्त को होनी है. चावल की बिक्री के लिए 16 अगस्त को निविदा जारी की गयी है. भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जीएसटी पंजीकृत व्यापारी/पैनल में शामिल थोक खरीदार/चावल उत्पादों के निर्माता एक पैन के मुकाबले एक मीट्रिक टन से 2000 मीट्रिक टन तक फोर्टिफाइड कच्चे चावल के लिए बोली लगा सकते हैं. सात अगस्त को निर्धारित ई-नीलामी में, सिक्किम राज्य में 1448 मीट्रिक टन फोर्टिफाइड कच्चे चावल की पेशकश की जायेगी.
गैर-फोर्टिफाइड चावल (कच्चा/उबला हुआ) का आरक्षित मूल्य 2800 रुपये प्रति क्विंटल और फोर्टिफाइड चावल (कच्चा/उबला हुआ) का आरक्षित मूल्य 2873 रुपये प्रति क्विंटल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है