कोलकाता पुलिस ने ही जांच को किया है प्रभावित : शुभेंदु
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है.
कोलकाता.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है. श्री अधिकारी ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से पोस्ट कर कहा कि उन्हें विभिन्न विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी मिली है कि जूनियर महिला चिकित्सक की मृत्यु के साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की गयी है. उन्होंने दावा किया है कि मृतका डॉक्टर की विसरा जांच को कोलकाता पुलिस द्वारा बदल दिया गया है. साथ ही इस जघन्य अपराध में घटनास्थल पर मौजूद कई व्यक्तियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि खून से सने सामान/वस्तुओं को बाद में बदल दिया गया है. यही नहीं, वहां लगे वॉश बेसिन को बदलकर नया बेसिन लगा दिया गया है. श्री अधिकारी ने दावा किया है कि जूनियर डॉक्टर की हत्या परिसर के किसी अन्य कोने में करने के बाद शव को सेमिनार हॉल में ले जाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है