28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में कुत्ते के इलाज पर विपक्ष ने उठाया सवाल

दक्षिण 24 परगना के सतगछिया के विष्णुपुर में सरकारी अस्पताल में कुत्ते के इलाज पर विपक्ष ने सवाल उठाया है. कुत्ते को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया था.

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने किया ट्वीट

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सतगछिया के विष्णुपुर में सरकारी अस्पताल में कुत्ते के इलाज पर विपक्ष ने सवाल उठाया है. कुत्ते को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया था. आरोप है कि विष्णुपुर दो नंबर ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष नव कुमार बेताल व जिला परिषद की कर्माध्यक्ष सोमाश्री बेताल (नेता की पत्नी) ने कुत्ते को एंबुलेंस से आमतला ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया था. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर इस बारे में सवाल उठाया.आरोप है कि जब कुत्ते को अस्पताल ले जाया गया, तो अस्पताल से सुपर सहित सभी चिकित्सक, नर्स अस्पताल से बाहर एंबुलेंस में ही कुत्ते की जांच की. हालांकि अस्पताल के सुपर ने यह स्वीकार किया कि कुत्ते को यहां लाया गया था, लेकिन उसका कोई इलाज यहां नहीं किया गया. उसे पशु चिकित्सालय में भेज दिया गया. विपक्ष के सवाल उठाने पर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि यह याद रखना चाहिये कि पांडवों की अंतिम यात्रा में कुत्ता ही साथ गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें