Train News : बैद्यनाथ-धाम जाने वाले यात्रियों के लिये खुशखबरी, ट्रेनों से जुड़ेगा सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच

Train News : श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के वास्ते कुछ मेल/एक्सप्रेस/यात्री ट्रेनों से एक (01) सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच जोड़ने का फैसला किया है.

By Shinki Singh | July 18, 2024 6:23 PM

Train News : देवघर के बैद्यनाथ-धाम मंदिर में श्रावणी मेला के दौरान शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है. असंख्य तीर्थयात्री बैद्यनाथ धाम, देवघर, जसीडीह व बासुकीनाथ क्षेत्र में ट्रेनों (Train News) से पहुंचते हैं. तदनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 22 जुलाई और 19 अगस्त के बीच श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के वास्ते कुछ मेल/एक्सप्रेस/यात्री ट्रेनों से एक (01) सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच जोड़ने का फैसला किया है. इस पर पूर्व रेलवे से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ऐसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी की गयी है, जिनमें एक सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच जोड़े जायेंगे.

श्रावणी मेला में कुछ ट्रेनों से जुड़ेगा सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच

इस सूची में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक हावड़ा से और 23 जुलाई से 20 अगस्त तक रक्सौल से रवाना होनेवाली 13021/13022 हावड़ा – रक्सौल – हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 22 जुलाई से 19 अगस्त तक हावड़ा से और 23 जुलाई से 20 अगस्त तक मोकामा से छूटनेवाली 13029/13030 हावड़ा – मोकामा- हावड़ा एक्सप्रेस, 22 जुलाई से 19 अगस्त तक सियालदह से और 23 जुलाई से 20 अगस्त तक जयनगर से रवाना होनेवाली 13185/13186 सियालदह – जयनगर – सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस, 22 जुलाई से 19 अगस्त तक सियालदह से.

Mamata Banerjee : राज्यपाल बोस बनाम ममता बनर्जी मामले की सुनवाई खत्म, जज ने अंतरिम आदेश रखा लंबित

सियालदह – वड़ोदरा – सियालदह स्पेशल ट्रेन शामिल

और 23 जुलाई से 20 अगस्त तक बलिया से रवाना होनेवाली 13105/13106 सियालदह – बलिया – सियालदह एक्सप्रेस, 27 जुलाई से 17 अगस्त तक सियालदह से छूटनेवाली और 28 जुलाई से 18 अगस्त तक बनारस से छूटनेवाली 03113/03114 सियालदह – बनारस – सियालदह स्पेशल ट्रेन और 23 से 30 जुलाई तक सियालदह से और 25 जुलाई से 01अगस्त तक वड़ोदरा से रवाना होनेवाली 03109/03110 सियालदह – वड़ोदरा – सियालदह स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.

संदेशखाली में नदी से तृणमूल कर्मी का शव बरामद, इलाके में तनाव

Next Article

Exit mobile version