घटना के बाद बैरकपुर में छिपा था कोलकाता. नारकेलडांगा के कैजर स्ट्रीट में अब्दुल आबिद उर्फ इमरान नामक प्रमोटर पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी मोहम्मद जैक उर्फ आशु को गिरफ्तार किया गया है. वह वारदात के बाद बैरकपुर में छिपा हुआ था. रुपये की किल्लत होने पर जैसे ही वह अपने एक परिचित से मिलने पहुंचा, तभी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, यह घटना नारकेलडांगा के कैजर स्ट्रीट पर हुई थी. कोलूटोला इलाके के निवासी मोहम्मद जॉक का पैसे के लेन-देन को लेकर अब्दुल आबिद उर्फ इमरान नाम के प्रमोटर से विवाद हुआ था. कथित तौर पर जैक इमरान से पैसे मांग रहा था. लेकिन इमरान पैसे देने को तैयार नहीं था, इसलिए जैक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर इमरान की हत्या की कोशिश की. इस दौरान फायरिंग करने का भी आरोप है. गोली अब्दुल आबिद उर्फ इमरान की उंगली में लगी. लेकिन उसे रोकने की कोशिश में उसके शरीर पर पांच जगह धारदार हथियार से वार किया गया. इसके बाद वह भाग गया. लालबाजार के एआरएस की टीम को पता चला कि वह बैरकपुर में छिपा हुआ है. शुक्रवार को जब वह एक परिचित से पैसे लेने के लिए कोलकाता आया था, तभी उसे पकड़ लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है