कोलकाता. महानगर के विभिन्न अस्पतालों के सीनियर व जूनियर डॉक्टर शनिवार को सियालदह कोर्ट के सामने एकजुट हुए थे. चिकित्सकों ने शनिवार को आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म व उसकी हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संजय राय को दोषी करार दिये जाने पर असंतोष व्यक्त किया. इसके साथ ही सीबीआइ जांच पर भी असंतोष व्यक्त किया. आरजी कर अस्पताल सहित महानगर में राज्य सरकार संचालित अस्पतालों के चिकित्सकों ने सियालदह अदालत के बाहर कहा कि उनका प्रदर्शन अपराध के पीछे की सच्चाई सामने आने तक जारी रहेगा. इस दौरान जूनियर चिकित्सक अनिकेत महतो ने कहा : संजय को दोषी करार दिया गया है, लेकिन अन्य दोषियों का क्या? उसने अकेले इस अपराध को कैसे अंजाम दिया होगा?एक अन्य चिकित्सक अशफाकउल्ला नैया ने सवाल किया : पूरक आरोप पत्र कहां है? सीबीआइ ने कहा था कि वह जल्द ही दाखिल करेगी. चिकित्सकों ने मामले में 20 मुख्य सवाल उठाये, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि वे अनुत्तरित हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल के साथ छेड़छाड़ की गयी. उन्होंने कहा : इसके स्पष्ट सबूत हैं. सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने वालों को दंडित किये जाने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है