परिवहन विभाग के आदेश से टैक्सी संगठनों में आक्रोश
निजी टैक्सी यूनियनों ने वृहद आंदोलन की भी धमकी दी है. मुख्य रूप से पीली टैक्सी चालक इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
कोलकाता. परिवहन विभाग द्वारा हाल ही में जारी एक नोटिफिकेशन पर टैक्सी परिवहन संगठनों ने आपत्ति जताते हुए इसका विरोध करने का फैसला किया है. निजी टैक्सी यूनियनों ने वृहद आंदोलन की भी धमकी दी है. मुख्य रूप से पीली टैक्सी चालक इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. परिवहन सचिव सौमित्र मोहन ने बुधवार शाम इस अधिसूचना की जानकारी दी. इस घोषणा में कोलकाता की विरासत वाली पीली टैक्सियों को संरक्षित करने का निर्णय लिया गया, जिसकी मांग टैक्सी चालक भी काफी समय से कर रहे थे. लेकिन अधिसूचना के दूसरे कॉलम को लेकर टैक्सी चालकों का विरोध है. दूसरे कॉलम के अनुसार यदि कोई कंपनी या संगठन 20 वाहन खरीदना और पंजीकृत करना चाहता है, तो परिवहन विभाग उसे अनुमति देगा. अधिसूचना के अनुसार कार निकालने वाली कंपनी वाहनों का रंग अपने पसंद का भी रख सकती है. एटक समर्थित पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स समन्वय समिति के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि इसके माध्यम से परिवहन विभाग बड़ी कंपनियों को हमारे टैक्सी परिवहन की अनुमति दे रहा है. हम इस एकतरफा फैसले को स्वीकार नहीं कर सकते. हम परिवहन मंत्री से अधिसूचना वापस लेने की मांग करेंगे. कलकत्ता टैक्सी की ओर से संयुक्त सचिव अरुण सिंह ने कहा सरकार कॉरपोरेट सेक्टर को ऐसा मौका देकर हमें खत्म करने की कोशिश कर रही है. वहीं, इस अधिसूचना के खिलाफ श्रीवास्तव ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर अधिसूचना के बिंदु संख्या 2 पर आपत्ति जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है