15 दिन के काम का भुगतान नहीं होने पर फूटा आगरपाड़ा जूट मिल श्रमिकों का आक्रोश
भुगतान की मांग को लेकर काम बंद कर प्रदर्शन किया
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के कमरहटट्टी स्थित आगरपाड़ा जूट मिल के श्रमिकों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर काम बंद कर प्रदर्शन किया. इसे लेकर मिल के बाहर तनाव का माहौल देखा गया. कामकाज ठप होने से यहां काम करने वाले करीब तीन हजार श्रमिकों को रोजगार खोने का भय सताने लगा है. स्थिति को देखते हुए मिल गेट पर पुलिस बल तैनात किया गया है. मिल में काम करने वाले मेनुद्दी अंसारी ने बताया कि गुरुवार को 15 दिन के काम का भुगतान होना था, लेकिन नहीं दिया गया. इससे श्रमिक आक्रोशित होकर काम बंद कर बाहर निकल गये और प्रबंधन के खिलाफ नारबाजी करने लगे. अंत में मिल प्रबंधन की तरफ से शाम सात बजे के करीब नकद में भुगतान करने की बात कही गयी, जब कि पहले खाते में पैसे दिये जाते थे. श्रमिकों ने आरोप लगाया कि पहले इस मिल का नाम आगरपाड़ा जूट मिल था. अब नाम बदल कर रिजेंट विनिमय रख दिया गया है. इस कारण उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. श्रमिकों का कहना है कि उन्हें आगरपाड़ा जूट मिल के श्रमिक तौर पर लोग जानते और बैंक में जमा जरूरी कागज इसी नाम से हैं. इसलिए मिल का नाम नहीं बदला जाए और उनका रुका एसआइ, पीएफ जल्द से जल्द चालू किया जाये. वरना इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा. श्रमिकों ने आरोप लगाया कि मिल मालिक दो भाइयों के बीच के विवाद में श्रमिकों परेशानी उठानी पड़ रही है. हालांकि, शाम तक मिल प्रबंधन की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गयी थी. समाचार लिखने तक श्रमिकों का प्रदर्शन जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है