आद्रा मंडल को समग्र दक्षता शील्ड, रांची व बोकारो स्टील सिटी सबसे बेहतर रखरखाव वाले स्टेशन
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा गुरुवार को 69वां रेल सप्ताह मनाया गया. कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के 82 चयनित रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2024 से पुरस्कृत किया गया.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने मनाया 69वां रेल सप्ताह, जीएम ने आद्रा मंडल को समग्र दक्षता शील्ड से किया पुरस्कृत
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा गुरुवार को 69वां रेल सप्ताह मनाया गया. कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के 82 चयनित रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2024 से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि उपस्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने रेल कर्मियों और अधिकारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया. समारोह में मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक सौमित्र मजूमदार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सुरिंदर पाल के साथ सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे. वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं तथा कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए कुल 82 चयनित रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. साथ ही 32 दक्षता शील्ड भी प्रदान किया गया.
ओवर ऑल इफिसिएंसी शील्ड आद्रा मंडल को प्रदान किया गया. साथ ही रांची और बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशनों को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाला स्टेशन घोषित किया गया है. कार्यक्रम में अन्य श्रेणियों में भी विभिन्न मंडलों, वर्कशॉपों और स्टेशनों को दक्षता शील्ड प्रदान किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने विभिन्न चुनौतियों के बावजूद रेलवे कर्मचारियों को उनके ईमानदार प्रयासों और सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी. जीएम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त राजस्व की चर्चा करते हुए कहा कि 2023-24 में माल ढुलाई से 19,326 करोड़ रुपये की आमदनी दक्षिण पूर्व रेलवे को हुई. इस वर्ष नवंबर 2024 तक माल ढुलाई से कुल 12,709 करोड़ रुपये आय हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है