परिजनों ने कांकसा पुलिस से की जांच की मांग
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ दक्षिण कैनलपाड़ा निवासी सतीश मंडल (32) नामक एक प्रवासी मजदूर की बेंगलुरु में हुई संदिग्ध मौत की घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने कांकसा थाना से मदद की गुहार लगायी है. इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए मृतक प्रवासी मजदूर के परिवार ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की है. मृतक प्रवासी श्रमिक की पत्नी ज्योत्सना मंडल ने कहा कि काली पूजा के बाद रवि सरकार नामक ठेकेदार उनके पति को राजमिस्त्री के काम के लिए बेंगलुरु ले गया था. रविवार को आखिरी बार फोन पर बात हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार रात बेंगलुरु से किसी ने मुझे फोन कर कहा कि सतीश वहां झमेला कर रहा है.
सोमवार की सुबह रवि ने इलाके में किसी को फोन कर बताया कि सतीश की मौत हो गयी है. बुधवार दोपहर रवि ने मुझे फोन कर धमकी दी. रवि ने मुझे कहा कि अपने पति का शव लेने के लिए बेंगलुरु आना होगा. पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया कि मेरे पति काफी समय से रवि से पैसे पाते थे. मेरे पति ने आत्महत्या नहीं की. मेरे पति की हत्या कर दी गयी है. जब मैंने मामले की शिकायत पुलिस से करने को कहा- तो मुझसे कहा गया कि पुलिस कुछ नहीं कर सकती. मैं अब असहाय हूं. मजबूरन मुझे कांकसा थाना आना पड़ा. पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है