कोलकाता. बंडेल स्टेशन में प्रवेश करने के दौरान 15959 अप कामरूप एक्सप्रेस के इंजन का पेंटोग्राफ टूट गया. टूटा हुआ पेंटोग्राफ डाउन मेन लाइन पर गिरा, जिस कारण डाउन मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही कुछ देर के लिए प्रभावित रही. हालांकि, अप मुख्य लाइन अप्रभावित रही. बंडेल स्टेशन पर लगभग 19:43 बजे ट्रेन के इंजन का पेंटोग्राफ टूटा. इसके बाद करीब 20:10 बजे डाउन मेन लाइन से पेंटोग्राफ की निकासी के बाद, डाउन मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गयी. 15959 अप कामरूप एक्सप्रेस 20:45 बजे बंडेल स्टेशन से रवाना हुई. इसके बाद टावर वैन ने 21:00 बजे से डाउन मेन लाइन और रिवर्सेबल लाइन पर पावर ब्लॉक लगाकर ओवरहेड उपकरणों की जांच की गयी. चुंचुड़ा और बंडेल के बीच लिया गया पावर ब्लॉक 22:20 बजे रद्द कर दिया गया और डाउन लाइन के माध्यम से सामान्य ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है